आंचल दूध के दामों में ₹2 का इजाफा हल्द्वानी: उत्तराखंड आंचल डेयरी दुग्ध संघ से जुड़े दूध उत्पादकों के लिए अच्छी खबर है. नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ ने दूध के दाम में ₹2 प्रति लीटर की वृद्धि की है. इससे नैनीताल जनपद के नैनीताल उत्पादक सहकारी संघ से जुड़े 39 हजार दूध उत्पादकों को सीधा लाभ मिलेगा.
नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ के चेयरमैन मुकेश बोरा ने बताया कि बाजारों में भूसा और पशुओं के चारा के दामों में वृद्धि के बाद नैनीताल उत्पादन सहकारी संघ के बोर्ड ने निर्णय लिया है कि दूध के दाम ₹2 प्रति लीटर बढ़ाया जाए, जिससे दूध उत्पादकों को इसका लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि दूध उत्पादकों को ₹41 प्रति लीटर की जगह अब ₹43 प्रति लीटर दूध का दाम मिलेगा.
उन्होंने बताया कि उत्पादकों की मांग को देखते हुए बोर्ड ने निर्णय लिया है कि बढ़ी दरें 9 फरवरी से लागू होंगी. मुकेश बोरा का कहना है कि दूध का दाम ₹43 हो जाने से नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ पहला ऐसा दुग्ध संघ बन गया है जो पूरे प्रदेश में अपने उत्पादकों को सबसे अधिक दूध के दाम देगा.
पढ़ें-Aanchal Dairy Milk Collection: आंचल डेयरी कलेक्शन में 4% की बढ़ोतरी, किसानों को भी हुआ लाभ
दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा ने कहा कि दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा दुग्ध उत्पादकों की दुग्ध उत्पादन लागत मूल्य दिलाये जाने के निर्देशों के क्रम में जनपद नैनीताल में ये फैसला लिया गया है. वर्तमान में जनपद में ग्राम स्तर से 595 दुग्ध समितियां संचालित हैं जिनमें 39 हजार दुग्ध उत्पादकों से दूध सीधा खरीदा जा रहा है.
बता दें कि, इस वर्ष दूध के दाम में ये तीसरी बार वृद्धि की गई है. इसका मकसद दुग्ध उत्पादकों की मूल्य भरपाई करना है. उन्होंने बताया कि उत्पादकों के रेट बढ़ने के बाद आंचल डेयरी पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. इसको देखते हुए मार्केटिंग अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि बाजार में दूध के दामों की समीक्षा की जाए. समीक्षा के बाद भविष्य में आंचल दूध के दाम में वृद्धि हो सकेगी.