नैनीताल: सरोवर नगरी में नए साल के मौके पर एक बार फिर बर्फबारी की उम्मीद जगी है. मौसम विभाग ने नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी होने की उम्मीद जताई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद नैनीताल पहुंचे पर्यटक बेहद खुश नजर आ रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि अगर उनको नए साल पर बर्फबारी देखने का मौका मिला तो मानो सोने पर सुहागा होगा और उनका नैनीताल आना सफल हो जाएगा.
मौसम वैज्ञानिक नैनीताल में नए साल के मौके पर बर्फबारी की उम्मीद भी जाता रहे हैं. अगर इस बार नए साल पर बर्फबारी होती है तो 1997 के बाद आगामी 2020 में नैनीताल आने वाले पर्यटकों को नए साल पर बर्फबारी देखने का मौका मिलेगा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुमान के बाद नैनीताल पहुंचे पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं. साथ ही कारोबारी भी मौसम विभाग की इस घोषणा के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं.