उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरोवर नगरी को किया गया सैनिटाइज, मार्केट बंद होने से व्यापारियों में रोष - nainital covid-19 update

कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज नैनीताल में बाजारों को सैनिटाइज किया गया. साथ ही खतरे को देखते हुए प्रशासन ने बाजारों को बंद करवाया. जिसे लेकर व्यापारियों में नाराजगी देखने को मिली.

nainital
नैनीताल बाजार हुआ बंद

By

Published : Jun 7, 2020, 12:32 PM IST

नैनीताल:उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से अपना पांव पसार रहा है. वहीं नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा हैं. जिसको देखते हुए आज नैनीताल के मार्केट को सैनिटाइज किया गया. साथ ही कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए बाजार को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है. ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

सरोवर नगरी को किया गया सैनिटाइज.

कोरोना संक्रमण पहाड़ों में भी पूर्ण रूप से दस्तक दे चुका है, जिससे अब पहाड़ी जिलों में दहशत बनी हुई है. विशेषकर नैनीताल जिले को जब से रेड जोन घोषित किया गया है. उसके बाद से स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. आज इसी खतरे से निपटने के लिए नैनीताल के सभी बाजारों समेत आसपास के क्षेत्रों को सैनिटाइज किया गया. इसके साथ ही नैनीताल की सभी बाजारों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया. ताकि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ये भी पढ़े:धार्मिक स्थलों को खोलने से पहले किया गया सैनेटाइज, श्रद्धालुओं ने जताई खुशी

बता दें कि नैनीताल शहर में लगातार कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. जिस वजह से प्रशासन द्वारा कोविड सेंटर समेत आसपास के क्षेत्रों और सभी बाजारों को सैनिटाइज किया गया है. वही, प्रशासन द्वारा नैनीताल की सभी बाजारों को बंद करवाया गया है. बाजार बंद होने से कई व्यापारी नाराज नजर आए. व्यापारियों का कहना है कि अगर प्रशासन किसी कारण से बाजार को बंद करवाता है तो उसके लिए करीब 24 घंटे पहले व्यापारियों को सूचना दी जाए. ताकि व्यापारियों को किसी प्रकार का नुकसान न उठाना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details