नैनीताल:उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से अपना पांव पसार रहा है. वहीं नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा हैं. जिसको देखते हुए आज नैनीताल के मार्केट को सैनिटाइज किया गया. साथ ही कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए बाजार को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है. ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
कोरोना संक्रमण पहाड़ों में भी पूर्ण रूप से दस्तक दे चुका है, जिससे अब पहाड़ी जिलों में दहशत बनी हुई है. विशेषकर नैनीताल जिले को जब से रेड जोन घोषित किया गया है. उसके बाद से स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. आज इसी खतरे से निपटने के लिए नैनीताल के सभी बाजारों समेत आसपास के क्षेत्रों को सैनिटाइज किया गया. इसके साथ ही नैनीताल की सभी बाजारों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया. ताकि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.