नैनीताल:अगस्त 2018 को क्षतिग्रस्त हुई नैनीताल मॉल रोड के ट्रीटमेंट को लेकर अब राज्य सरकार संजीदा हो गई है. मॉल रोड के ट्रीटमेंट के लिए सरकार ने करीब 82 लाख रुपए की धनराशि मुक्त कर दी है. इसी के तहत सोमवार को नैनीताल लोक निर्माण विभाग की टीम ने मॉल रोड क्षेत्र का निरीक्षण किया. मॉल रोड के कई स्थानों पर दरारें पड़ने लगी हैं, जिसको लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने राज्य सरकार को शार्ट टर्म प्रस्ताव बनाकर भेजा है. इसपर अब जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा.
ऐतिहासिक मॉल रोड के अस्तित्व को बचाने में जुटा लोक निर्माण विभाग - construction nainital mall road
दिल्ली से लाई गई ड्रिल मशीन से होगा नैनीताल की मॉल रोड का ट्रीटमेंट. 2018 में नैनीताल की मॉल रोड का 25 मीटर हिस्सा टूटकर नैनी झील में समा गया था.
![ऐतिहासिक मॉल रोड के अस्तित्व को बचाने में जुटा लोक निर्माण विभाग Nainital mall road construction](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9144323-327-9144323-1602487875749.jpg)
Nainital mall road construction
मॉल रोड के अस्तित्व को बचाने में जुटा लोक निर्माण विभाग.
पढे़ं:दुखद! पूर्व BKTC अध्यक्ष और ओबीसी मोर्चे के जिलाध्यक्ष की सड़क हादसे में मौत
दीपक गुप्ता ने बताया कि उच्च कमेटी में आईआईटी रुड़की की टीम भी शामिल थी. कमेटी के निर्देशों के आधार पर सोमवार को मॉल रोड के क्षतिग्रस्त क्षेत्र का अस्थाई ट्रीटमेंट किया जा रहा है, ताकि मॉल रोड को सुरक्षित रखा जा सके. क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक करने के लिए मौके पर 21-21 मीटर गहराई तक दो लाइनों में 17 गड्ढे खोदे जाएंगे. ड्रिल मशीन से सड़क का ट्रीटमेंट किया जाएगा.