नैनीताल: प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों पर मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. वहीं सूबे की हॉट सीट नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर बीजेपी के अजय भट्ट ने कब्जा कर लिया है. इस सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व सीएम हरीश रावत का राजनीतिक भविष्य दांव पर था. नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से पूर्व सीएम हरीश रावत और बीजेपी से अजय भट्ट में कड़ी टक्कर देखने को मिली.
नैनीताल: अजय भट्ट ने अपने गुरू का तोड़ा रिकॉर्ड, हरदा को तीन लाख से ज्यादा वोटों से दी शिकस्त - नैनीताल न्यूज
प्रदेश के दोनों ही दिग्गज नेता साल 2017 में विधानसभा चुनाव हार चुके हैं और बीजेपी-कांग्रेस ने फिर उन्हें मौका दिया है. नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से पूर्व सीएम हरीश रावत और बीजेपी से अजय भट्ट में कड़ी टक्कर रही.
LIVE UPDATE
- 04:52 PM-बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट 740838 और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को अभी तक 423174 वोट मिले हैं.
- 04:27 PM- बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट 735358और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को अभी तक 421763 वोट मिले हैं.
- 04:25PM-नैनीताल लोकसभा सीट में अब तक 9925 मतदाताओं ने नोटा बटन दबाया.
- 04:16PM-बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट 722417और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को अभी तक 417764 वोट मिले हैं.
- 03:46PM-बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट 717012और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को अभी तक 416024 वोट मिले हैं.
- 03:39PM-अजय भट्ट ने तोड़ा अपने राजनीतिक गुरू पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी का रिकॉर्ड.वे अपने प्रतिद्वंदी से 284717 वोटों से आगे रहे थे.
- 03:29PM-बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट 698670 और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को अभी तक 410155 वोट मिले हैं.
- 03:03PM-बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट 679928 और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को अभी तक 400269 वोट मिले हैं.
- 02:47PM-बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट 642195और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को अभी तक 380253 वोट मिले हैं.
- 02:02 PM-बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट 601421और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को अभी तक 349250 वोट मिले हैं.
- 01:40 PM-बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट 571419और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को अभी तक 327257 वोट मिले हैं.वहीं 7806 नोटा की गिनती हुई है.
- 01:26 PM-बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट 548535 और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को अभी तक 317337 वोट मिले हैं.
- 01:17 PM-बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट 531143 और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को अभी तक 307612 वोट मिले हैं.
- 01:04 PM-बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट 508106 और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को अभी तक 286595 वोट मिले हैं.
- 12:46 PM-बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट 454311 और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को अभी तक 253909 वोट मिले हैं.
- 12:38 PM-बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट 391005 और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को अभी तक 202632 वोट मिले हैं.
- 12:06 PM-बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट 351632 और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को अभी तक 176249 वोट मिले हैं.
- 11:51 AM-बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट 307993और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को अभी तक 147075 वोट मिले हैं.
- 11:46 AM-बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट 288648 और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को अब तक 129863 वोट मिले हैं.
- 11:34 AM-बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट 283564 और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को अभी तक 127567 वोट मिले हैं.
- 11:34 AM- बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट 265258 और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को अभी तक 120512 वोट मिले हैं.
- 11:29 AM- रुद्रपुर के मतगणना केंद्र बगवाड़ा में सितारगंज विधानसभा के बूथ नं. 34 और रतन फार्म नं. 02 शक्तिफार्म की वोटिंग मशीन डेड पड़ी हुई हैं.
- 11:23 AM-बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट 249174 और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत 117825 वोट अभी तक मिले हैं.
- 11:20 AM- बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट 249174 और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत 111352 वोट पर बने हुए हैं.
- 11:15 AM- बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट 246078 और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत 106772 वोट पर बने हुए हैं.
- 11:10 AM-बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट 236946 और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत 103950 वोट पर बने हुए हैं.
- 11:02 AM- बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट को अब तक मिले 220234 वोट. कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को मिले 94890 मत. 2677 मत नोटा.
- 10:56 AM- बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट को अब तक मिले 189467 वोट.कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को मिले 83094 मत.
- 10:45 AM- बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट को अब तक मिले 180584 मत. कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को मिले 79400 मत.
- 10:31 AM- बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट को अब तक मिले 149613 वोट. कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को मिले 63958 मत.
- 10:25 AM- बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट को अब तक मिले 139754 वोट. कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को मिले 59610 मत.
- 10:19 AM-बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट को अब तक मिले 117121 मत. कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को मिले 48157 वोट.
- 10:07 AM- बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट को अब तक मिले 100558 वोट. कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को 44943 मिले मत.
- 10:02 AM- बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट को अब तक मिले 62427 मत. कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को 27821 वोट मिले.
- 9:54 AM- बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट 43157 वोट से आगे. हरीश रावत को अब तक मिले 20752 वोट.
- 9:50 AM- बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट 32283 वोट से आगे.कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को अब तक मिले 15093 वोट.
- 9:46 AM-बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट 28168 वोट से आगे.कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को अब तक मिले 12265 वोट.
- 9:26 AM- हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 6000 मतों की गिनती हुई पूरी.अब तक बीजेपी प्रत्याशी 500 वोटों से आगे.
- 9:21 AM- बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट 8394 वोट से आगे.कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को अब तक मिले 2978 वोट.
- 9:16 AM- बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट 4339 वोट से आगे. कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को अब तक मिले 1082 वोट.
- 8:49 AM- बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट चल रहे आगे.
- 8:39 AM-उधम सिंह नगर में etpbs का सर्वर डाउन होने से रूकी सर्विस वोटों की गिनती.
- 8:19 AM - वोटिंग शुरू होने के बाद नैनीताल कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत पहुंचे मतगणना केंद्र.
- 8:00 AM- मतगणना हुई शुरू.
दरअसल, प्रदेश के दोनों ही दिग्गज नेता साल 2017 में विधानसभा चुनाव हार चुके हैं और बीजेपी-कांग्रेस ने फिर उन्हें मौका दिया है. जहां बीजेपी नेता अजय भट्ट रानीखेत विधानसभा सीट से चुनाव हारे थे वहीं हरीश रावत हरिद्वार ग्रामीण के साथ ही किच्छा विधानसभा से भी चुनाव हारे थे. गौर हो कि इस सीट से पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी 2014 में सांसद चुने गए थे. उनके चुनाव लड़ने से मना करने के बाद इस सीट पर बीजेपी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को मैदान में उतारा.
वहीं नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट में नैनीताल,भीमताल, और भावाली के अलावा अल्मोड़ा से लगता पर्वतीय क्षेत्र ओखलकांडा भी आता है. बावर इलाके में हल्द्वानी, रामनगर, लालकुआं एवं कालाढूंगी आता है. वहीं ऊधम सिंह नगर जिला मैदानी क्षेत्रों में पड़ता है, जो कुमाऊं मंडल में आता है.