नैनीताल: उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में अपने पसंदीदा स्कूलों में अटैच शिक्षकों को नैनीताल हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. हाई कोर्ट की एकल पीठ ने साल 2016 से अटैच सभी शिक्षकों को अपने मूल स्कूल में तैनात पदों पर जाने के आदेश दिए हैं. ये सभी शिक्षक 2016 से प्रदेश के विभिन्न सरकारी स्कूलों में जमे हुए थे. जिसे राज्य सरकार के द्वारा साल 2019 में संबद्धता को खत्म करने का आदेश जारी किया गया था.
वहीं, राज्य सरकार के इस आदेश के बाद कई शिक्षक तो अपने मूल तैनाती पर चले गए लेकिन कई शिक्षक नैनीताल हाई कोर्ट की शरण में आए और आज मामले में सुनवाई करते हुए नैनीताल हाईकोर्ट के न्यायाधीश लोकपाल सिंह की एकल पीठ ने सभी संबंध शिक्षकों को अपनी मूल तैनाती पर जाने के आदेश दिए हैं. ऐसे में हाई कोर्ट के इस आदेश से इन सभी शिक्षकों को बड़ा झटका लगा है.