उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल हाई कोर्ट में कोरोना की दस्तक, 2 दिन के लिये परिसर बंद - health department nainital

उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ते ही जा रहा है. अब नैनीताल हाई कोर्ट के भी वरिष्ठ अधिकारी में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके बाद कोर्ट परिसर को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है.

high court
नैनीताल हाई कोर्ट

By

Published : Aug 25, 2020, 12:51 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 1:17 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. अब नैनीताल हाई कोर्ट में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दी है. कोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी कोरोना संक्रमित पाये गए हैं, जिसके बाद एहतियातन कोर्ट परिसर को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है.

इस दौरान पूरे कोर्ट परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा. 27 अगस्त तक कोर्ट में सभी न्यायायिक कार्य बाधित रहेंगे.

गौर हो कि उत्तराखंड में कोरोना मरीज के साथ-साथ मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं. प्रदेश में अभीतक कोरोना के कारण 207 मरीजों की मौत हो चुकी है. पहली जुलाई को यह संख्या 41 थी यानी करीब 54 दिनों में 165 से ज्यादा संक्रमितों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

पढ़ें:नैनीताल में आशा वर्कर निकली कोरोना संक्रमित

आंकड़ों के आधार पर बात करें तो कोरोना से हुई कुल मौतों में 80 प्रतिशत मौत एक जुलाई से 24 अगस्त से बीच हुई है. एक अगस्त से पहले मौत को ये आंकड़ा 20 प्रतिशत तक था. सबसे ज्यादा मौत चार जिलों में ही हुई है, जिसमें देहरादून नंबर वन पर है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details