उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधायक कर्णवाल और चैंपियन के पुराने विवाद मामले पर कोर्ट सख्त, आईजी गढ़वाल से जांच रिपोर्ट की तलब - Current News

कर्णवाल और चैंपियन के बीच चल रहे एक पुराने मामले में कोर्ट ने आईजी गढ़वाल को तलब किया है. नैनीताल हाई कोर्ट ने IG गढ़वाल से एक महीने के अंदर जांच कर पूरी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.

Highcourt

By

Published : Apr 24, 2019, 5:55 PM IST

नैनीताल: बीजेपी विधायक कर्णवाल और चैंपियन के बीच चल रहे एक पुराने मामले में कोर्ट ने आईजी गढ़वाल को तलब किया है. नैनीताल हाई कोर्ट ने IG गढ़वाल से एक महीने के अंदर जांच कर पूरी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं. साथ ही कोर्ट ने आईजी गढ़वाल से पूछा कि 12 साल बीत जाने के बाद भी जांच पूरी क्यों नहीं हुई. वहीं मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश शरद शर्मा की कोर्ट ने अगली तारीख पर मामले के जांच अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं.

विधायक कर्णवाल और चैंपियन के पुराने विवाद मामले पर कोर्ट सख्त

आपको बता दें कि कर्णवाल ने नैनीताल हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि 2007 में राशन कार्ड बनाने समेत अन्य मामलों को लेकर उनके द्वारा चार लोगों के खिलाफ कोतवाली रुड़की में 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था. वहीं, पुलिस ने मामले में जांच करते हुए इन सभी के खिलाफ चार्जशीट दायर की. लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा यह मामला वापस कर दिया गया. साथ ही पुलिस अधिकारियों को जांच फिर से करने के लिए कहा गया. क्योंकि ये सभी 4 लोग चैंपियन के थे. जिस वजह से जांच पूरी नहीं हो पाई और जांच में दबाव डाला गया.

पढ़ें: भिखारियों की पनाहगाह बनती जा रही है देवभूमि, जानिए क्यों?

वहीं, बुधवार को मामले के जांच अधिकारी कोर्ट में पेश हुए और उन्होंने कोर्ट को बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है और जल्द ही रिपोर्ट पूरी कर कोर्ट में पेश कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details