नैनीताल: गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ और पंतनगर के लिए शुरू की गई हवाई सेवा का मामला नैनीताल हाईकोर्ट पहुंच गया है. मामले में नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायाधीश आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने सचिव उड्डयन नागरिक भारत सरकार, राज्य सचिव नागरिक उड्डयन, डॉयरेक्टर जनरल नागरिक उड्डयन भारत सरकार, सुरक्षा ब्यूरो नागरिक उड्डयन भारत सरकार, अध्यक्ष हवाई अड्डा भारत सरकार, मैनेजर एयरपोर्ट पिथौरागढ़, निदेशक हेरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी कर 3 सप्ताह के भीतर जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.
बता दें कि उधम सिंह नगर निवासी गणेश उपाध्याय ने नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्र पिथौरागढ़ से दिल्ली और देहरादून के लिए हवाई सेवा संचालित की जा रही है. जिसमें प्रयोग किया जाने वाला हवाई जहाज उड़ने की स्थिति में नहीं है, इसी जहाज के दो बार बड़े हादसे होते हुए बचे हैं. यह हवाई जहाज 1990 में बना था. जिसके बाद 1994 में इस जहाज को कंपनी ने बनाना बंद कर दिया लेकिन उसके बाद भी सरकार द्वारा जहाज का प्रयोग पहाड़ी क्षेत्रों में किया जा रहा है. जिससे आने वाले समय में बड़ा हादसा हो सकता है और पूर्व में भी इसी जहाज में उड़ान भरते समय हवा में दरवाजे खुल गया था और कुछ दिन पूर्व भी उड़ान के दौरान जहाज के पहिए जाम हो गए थे.