नैनीताल:जहरीली शराब पीने से देहरादून में हुई 7 लोगों की मौत के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से तीन सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है. वहीं, देहरादून के एसएसपी समेत मामले में जांच कर रहे जांच अधिकारी को भी नोटिस जारी कर जवाब पेश करने को कहा गया है.
देहरादून में हुई जहरीली शराब का मामला नैनीताल हाईकोर्ट पहुंच गया है. मामले की सीबीआई जांच कराने को लेकर देहरादून निवासी होशियार सिंह ने नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायाधीश आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ गुरुवार को सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को शपथ पत्र और जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.
देहरादून शराबकांड पर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब. इसके साथ ही मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने देहरादून के एसएसपी और शराब कांड की जांच कर रहे जांच अधिकारी को भी नोटिस जारी कर जवाब पेश करने को कहा है.
पढे़ं- श्रीदेव सुमन विवि के दीक्षांत समारोह में मानद उपाधि से नवाजी जाएंगी उत्तराखंड की तीन विभूतियां
बता दें, देहरादून निवासी होशियार सिंह ने नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि देहरादून में सितंबर महीने के दौरान जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें एक पूर्व फौजी भी था. वहीं राज्य सरकार द्वारा इस शराब कांड की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया, लेकिन आज तक कमेटी द्वारा राजनीतिक दबाव के चलते अपनी जांच रिपोर्ट पेश नहीं की गई. याचिकाकर्ता का कहना है कि पुलिस इसमें राजनीतिक दबाव की वजह से देरी कर रही है, ताकि अपराधियों को बचाया जा सके.