नैनीताल: उत्तरखंड हाइकोर्ट ने जसपुर तहसील के मनोररथपुर में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में डीलर द्वारा की गई गड़बड़ी मामले पर सुनवाई की. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम कोर्ट पेश में हुए. मामले में कोर्ट ने एसएसपी उधमसिंह नगर से 1 माह में राशन डीलर मोहम्मद उमर खान द्वारा किए गए फर्जीवाड़े की जांच कर रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 2 दिसंबर को होगी.
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पूछा कि कोर्ट ने मामले की जांच करने का फरवरी में आदेश दिया था. आठ माह बीत जाने के बात भी जांच पूरी क्यों नहीं हुई. जिसके उत्तर में एसएसपी ने कहा जांच कर रहे आईओ का ट्रांसफर हो गया था और लॉकडाउन भी चल रहा था. जिसकी वजह से जांच पूरी नहीं हो पाई. मामले की सुनवाई मुख्य न्यायधीश आरएस चौहान एवं न्यायमूर्ति एनएस धनिक की खण्डपीठ में हुई.