नैनीताल: लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या ने प्रवासियों ने राज्यों की ओर रुख किया था. जिसके बाद राज्य सरकार ने भी प्रवासियों को लाने के प्रयास तेज किये थे. आज नैनीताल हाईकोर्ट ने इसी मामले पर सुनवाई करते हुए सरकार से अन्य राज्यों में फंसे लोगों की जानकारी मांगी है. साथ ही हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा है कि अन्य राज्यों में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए क्या किया जा रहा है.
लॉकडाउन के दौरान देश के अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों को वापस लाने के लिए श्वेता मासीवाल शर्मा ने हाईकोर्ट में एक प्रार्थना पत्र दिया था. जिस पर आज सुनवाई करते हुये हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने राज्य सरकार को 17 जून तक प्रवासियों के मामले पर विस्तृत जवाब सम्पूर्ण जानकारियों के साथ कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.
पढ़ें-निजी कंपनी ने बिना परमिशन के खोद डाली सड़क, हादसे को दे रहा दावत