नैनीतालःश्रीनगर गढ़वाल के कांडा लगा रामपुर में स्थापित अलकनंदा स्टोन क्रशर के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट में एक बार फिर से सुनवाई हुई. मामले को सुनने के बाद मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ ने स्टोन क्रशर के संचालन पर लगी रोक को अग्रिम आदेश तक जारी रखा है. मामले की अगली सुनवाई अब 12 जनवरी 2023 को होगी.
गौर हो कि श्रीनगर के फरासू निवासी नरेंद्र सिंह सेंधवाल ने नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि श्रीनगर गढ़वाल के कांडा लगा रामपुर में सरकार ने स्टोन क्रशर लगाने की अनुमति (Stone Crusher in Srinagar) दी है. जबकि, स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं. यहां स्टोन क्रशर लगाने से आसपास के पर्यावरण और परंपरागत पेयजल स्रोतों को भी नुकसान हो रहा है. गौरा देवी एवं राज राजेश्वरी मंदिरों के अस्तित्व को भी खतरा उत्पन्न हो गया है. इसलिए इस पर रोक लगाई जाए.