रुद्रपुरःनैनीताल हाईकोर्ट ने रुद्रपुर में नजूल भूमि पर नगर निगम की ओर से बनाए जा रहे बहुमंजिला सभागार और नालों के ऊपर शौचालय के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने रुद्रपुर नगर निगम से चार हफ्ते में जवाब पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 30 नवंबर को होगी.
आज सुनवाई के दौरान नगर निगम की तरफ से कहा गया कि बैगुल नदी में जो कूड़ा फैला है, उसे जल्द हटाकर नदी को साफ किया जाएगा. दरअसल, रुद्रपुर के आवास विकास निवासी रामबाबू ने नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि नगर निगम की ओर से बैगुल नदी में कूड़ा डाला जा रहा है. जिसकी वजह से नदी प्रदूषित हो चुकी है. नगर निगम ने शहर में नाले के ऊपर शौचालय बना दिया है.
ये भी पढ़ेंःपिथौरागढ़ में अवैध सड़क निर्माण मामले में सुनवाई, HC ने पूछा- पूर्व के आदेश पर क्या कार्रवाई हुई?