उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वनों की परिभाषा बदलने के मामले पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से मांगा जवाब - Instructions to the state government to submit a reply within four weeks

नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से वनों की परिभाषा बदलने के मामले पर सख्त रुख दिखाया है. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से चार सप्ताह के भीतर जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं.

matter-of-changing-the-definition-of-forests
matter-of-changing-the-definition-of-forests

By

Published : Mar 3, 2021, 10:03 PM IST

नैनीतालः उत्तराखंड में राज्य सरकार द्वारा वनों की परिभाषा को बदलने के मामले पर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए राज्य सरकार को जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने राज्य सरकार से पूछा है कि पर्यावरण को बचाना और उसको विकसित करना सरकार का जिम्मा है. लिहाजा, सरकार के पास कोई ऐसा डेवलपमेंट प्लान है, तो सरकार उसे 4 सप्ताह के भीतर हाईकोर्ट में शपथ-पत्र के माध्यम से पेश करें.

बता दें कि नैनीताल निवासी प्रोफेसर अजय रावत, विनोद पांडे और देहरादून निवासी रेनु पाल के द्वारा नैनीताल हाईकोर्ट में अलग-अलग जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसमें कहा गया था कि राज्य सरकार के द्वारा 21 नवंबर 2019 को उत्तराखंड के वन एवं पर्यावरण अनुभाग ने एक आदेश जारी कर उत्तराखंड के 5 हेक्टेयर से कम या 60% से कम घनत्व वाले वन क्षेत्र को वनों की श्रेणी से बाहर कर दिया है. याचिकाकर्ताओं का कहना है कि सरकार का ये आदेश शासनादेश ना होकर ऑफिस मेमोरेंडम है, जिसे कैबिनेट से पास कराना या लागू करना आवश्यक नहीं होता है. इस मेमोरेंडम के जरिए सरकार अपने चहेतों को वनों के भीतर लाभ दिलाना चाहती है. लिहाजा सरकार के इस आदेश पर रोक लगाई जाए, जिस पर पूर्व में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने सरकार के आदेश (मेमोरेंडम) पर रोक लगा दी थी.

वनों की परिभाषा बदलने के मामले पर हाईकोर्ट सख्त.

वहीं, हाईकोर्ट पहुंचे याचिकाकर्ताओं का कहना है कि फॉरेस्ट कंजर्वेशन एक्ट 1980 के तहत प्रदेश में 71% वन क्षेत्र घोषित है, जिसमें वनों की श्रेणी को विभाजित किया गया है. लेकिन इसके अलावा कुछ ऐसे भी क्षेत्र हैं, जिन्हें किसी भी श्रेणी में नहीं रखा गया है. साथ ही याचिकाकर्ताओं का यह भी कहना है कि इन क्षेत्रों को भी वन क्षेत्र में शामिल किया जाए, जिससे इसके दोहन या कटान पर रोक लग सके.

ये भी पढ़ेंःगैरसैंण बजट सत्र: पूर्व सीएम हरदा पहुंचे गैरसैंण, राज्यपाल के अभिभाषण को बताया तथ्यों से परे

इसके साथ ही याचिकाकर्ताओं का कहना है कि पूर्व में सुप्रीम कोर्ट ने 1996 के गोंडा बर्मन बनाम केंद्र सरकार के आदेश में कहा है कि कोई भी वन क्षेत्र चाहे उसका मालिक कोई भी हो, उनको वन की श्रेणी में रखा जाएगा. वनों का का अर्थ क्षेत्रफल या उसके घनत्व से नहीं है. वहीं, हाईकोर्ट पहुंचे याचिकाकर्ताओं का कहना है कि राज्य सरकार के द्वारा वनों की परिभाषा को बदलने से पहले केंद्र सरकार से अनुमति भी नहीं ली गई और केंद्र सरकार के वन मंत्रालय ने भी वनों की परिभाषा को बदलने पर अपनी आपत्ति दर्ज की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details