उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में जजों के ट्रांसफर, कई जिलों के न्यायाधीश भी बदले गए

नैनीताल हाईकोर्ट (nainital high court) के रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी (dhananjay chaturvedi) ने जजों के ट्रांसफर (judges transfer in uttarakhand) का आदेश जारी कर दिया है.

By

Published : Jul 9, 2021, 6:11 PM IST

transfar
transfar

नैनीताल:उत्तराखंड के अंदर बड़ी संख्या में जिला जजों का ट्रांसफर (judges transfer in uttarakhand) किया गया है. नैनीताल हाईकोर्ट (nainital high court) के रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी (dhananjay chaturvedi) ने इसके आदेश (uttarakhand judges transfer) भी जारी कर दिए हैं. हाईकोर्ट द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के आधार पर सभी जजों को तत्काल अपना कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए गए हैं.

रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी के आदेश के मुताबिक देहरादून के न्यायिक दण्डाधिकार प्रकाश चंद को देहरादून प्रथम मजिस्ट्रेट बनाया गया है. वहीं अपर सिविल जज रुद्रपुर जसमीत कौर को अपर सिविल जज हल्द्वानी की जिम्मेदारी गई है. अपर सिविल जज देहरादून प्रतीक मथेला को अपर सिविल जज सितारगंज बनाया गया है. अपर सिविल जज तृतीय सितारगंज दीप्ति पंत को देहरादून भेजा गया है.

पढ़ें-नैनीताल-मसूरी में भीड़ पर HC सख्त, डेल्टा+ वैरिएंट पर भी मांगा जवाब, चारधाम यात्रा पर अभी रोक

इसके अलावा सिविल जज शुभांगी गुप्ता को हल्द्वानी से न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी बनाकर भेजा गया है. सिविल जज उत्तरकाशी आशीष तिवारी को पौड़ी गढ़वाल, चतुर्थ अपर सिविल जज अवंतिका चौधरी देहरादून को तृतीय अपर सिविल जज देहरादून. सिविल जज अकमल खान को कर्णप्रयाग से न्यायिक मजिस्ट्रेट बागेश्वर भेजा गया है. अपर सिविल जज विशाल गोयल को हरिद्वार से न्यायिक मजिस्ट्रेट रामनगर. अपर सिविल जज देहरादून शिव सिंह को थराली. जहांआरा अंसारी को देहरादून. रोहित कुमार पांडे को पिथौरागढ़ से उखीमठ रुद्रप्रयाग. न्यायिक दंडाधिकारी उपाधि सिंगल को सिविल जज गोपेश्वर चमोली की जिम्मेदारी दी गई है.

इसके साथ ही उदिशा सिंह को न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय देहरादून. आदर्श त्रिपाठी को चतुर्थ सिविल जज देहरादून. अंजू को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट देहरादून. हर्षिता शर्मा को न्यायिक मजिस्ट्रेट देहरादून. स्नेहा नारंग को तृतीय अपर सिविल जज हरिद्वार. प्रियांशी नगरकोटी को द्वितीय अपर सिविल जज रुद्रपुर. गुलशन अनुपम को द्वितीय अपर सिविल जज हल्द्वानी. प्रिया शाह को अपर सिविल जज हरिद्वार और आयशा फरीन को अपर सिविल जज नैनीताल बनाया गया है.

पढ़ें-पूर्व CM तीरथ ने कांग्रेस को बताया खिसियानी बिल्ली, इस्तीफे पर पहली बार दिया जवाब

नितिन शाह को अपर सिविल जज बाजपुर. संतोष पांछवीं को न्यायिक मजिस्ट्रेट पिथौरागढ़. शमशाद अली को सिविल जज मसूरी. देवांश राठौर को सिविल जज किच्छा. सिद्धार्थ कुमार को सिविल जज कर्णप्रयाग. अलका को द्वितीय अपर सिविल जज नैनीताल और नवल सिंह बिष्ट को सिविल जज उत्तरकाशी के पद पर नियुक्त किया गया है. हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार धनंजय चतुर्थी के द्वारा ये आदेश जारी किये गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details