नैनीताल: उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ काफी तेजी से नीचे गिर रहा है. कोरोना के नए मामलों की संख्या में काफी कमी आई है. आम गतिविधियां भी शुरू हो गई है. ऐसे में नैनीताल हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी ने नोटिफिकेशन जारी कई जिला न्यायालयों को फिजिकल रूप से खुलने के आदेश जारी किए हैं.
उत्तराखंड में कम हो रहे कोरोना वायरस के मामलों को देख कर अब नैनीताल हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी ने नोटिफिकेशन जारी कर चंपावत, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी की जिला न्यायालयों को सामान्य रूप से खोलने के आदेश जारी किए हैं. अब तक संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रदेश की सभी न्यायालय में ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सुनवाई चल रही थी.