नैनीतालःऋषि गंगा और तपोवन जल विद्युत परियोजना पर रोक लगाने के मामले पर नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने बुधवार को सुनवाई की. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने ऋषि गंगा व तपोवन जल विद्युत प्रोजेक्ट के कार्य पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. साथ ही याचिकाकर्ताओं पर 10-10 हजार का जुर्माना भी लगाया.
बता दें कि चमोली के रैणी गांव के स्थानीय निवासी संग्राम सिंह समेत अन्य ग्रामीणों ने नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि सरकार के द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से उत्तराखंड के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जल विद्युत परियोजनाओं का निर्माण किया जा रहा है. इससे पर्यावरण व जंगलों पर बुरा असर पड़ रहा है. इस कारण पहाड़ों में लगातार आपदा की स्थिति बन रही है. लिहाजा पहाड़ों पर स्थापित की जा रही ऋषि गंगा व तपोवन जल विद्युत परियोजना पर रोक लगाई जाए. साथ ही आपदा से क्षतिग्रस्त हुए रैणी गांव को पुनर्स्थापित किया जाए.