नैनीतात: उत्तराखंड हाईकोर्ट में राज्य सरकार के मुख्य स्थायी अधिवक्ता यानी चीफ स्टैंडिंग काउंसिल परेश त्रिपाठी का आकस्मिक निधन हो गया है. रविवार को अचानक दिल का दौरा पड़ा है, जिसके बाद उन्हें बीडी पांडे जिला अस्पताल ले गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
HC में राज्य सरकार के मुख्य स्थायी अधिवक्ता का हार्ट अटैक से निधन - परेश त्रिपाठी का निधन
परेश त्रिपाठी ने कई मौकों पर कोर्ट में मजबूत पैरवी से सरकार को बचाया है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही सरकारों ने अपने कार्यकाल में उन्हें मुख्य स्थायी अधिवक्ता नियुक्त किया था.
परेश त्रिपाठी
पढ़ें-हरीश की मदद के लिए स्पीकर ने बढ़ाया हाथ, गोबर से अपनाया स्वरोजगार
परेश त्रिपाठी राज्य सरकार के मुख्य स्थायी अधिवक्ता थे. कई मामले में अपनी मजबूत पैरवी से उन्होंने कोर्ट में सरकार को बचाया है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही सरकार में वे मुख्य स्थायी अधिवक्ता थे. जानकारी के मुताबबिक रविवार को ही वे लखनऊ से नैनीताल लौटे थे और 17 नवंबर को कोर्ट खुलना था.