नैनीतालः उत्तराखंड हाईकोर्ट ने देहरादून की याचिकाकर्ता रीता सूरी को 24 घंटे के अंदर सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश जारी कर दिए हैं. मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान की खंडपीठ ने देहरादून एसएसपी को आदेश का पालन करने के लिए कहा है.
बता दें कि याचिकाकर्ता रीता ने मुख्य न्यायाधीश को प्रार्थना पत्र भेजकर कहा था कि बीते 14 मई को पुलिस विभाग ने बिना किसी आदेश के उनकी सुरक्षा हटा दी है. इसकी शिकायत उनके द्वारा 15 मई को मुख्यमंत्री, डीजीपी, एसएसपी व जिलाधिकारी देहरादून से की गई. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. रीता का कहना है कि उनको और उनके भाई राज सूरी को जान का खतरा है. लिहाज उनको सुरक्षा प्रदान की जाए.
ये है मामला
कोर्ट पहुंचीं रीता सूरी का कहना है कि उनके द्वारा देहरादून दौलत राम ट्रस्ट की 700 बीघा भूमि घोटाला केस उजागर किया गया था. इसमें एसआईटी द्वारा जांच की जा रही है, वह इस ट्रस्ट की भूमि को सरकार के खाते में जमा कराना चाहती हैं. इस वजह से भू-माफिया व प्रशासन के कुछ लोग उनको मारना चाहते हैं. इसी के तहत साजिशन उनकी सुरक्षा हटा दी गई है.
ये भी पढ़ेंः स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज को मिली Y श्रेणी सुरक्षा