उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पत्रकार पर हुए हमले में HC ने पुलिस से मांगा जवाब, एक सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के दिए आदेश

पत्रकार गोलीकांड में नैनीताल हाई कोर्ट ने पुलिस से एक सप्ताह में जवाब मांगा है. हल्द्वानी के पत्रकार मनोज बोरा को बीती 25 मार्च को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी थी.

नैनीताल हाई कोर्ट

By

Published : Jun 25, 2019, 3:29 PM IST

Updated : Jun 25, 2019, 11:44 PM IST

नैनीतालः शहर में 25 मार्च को पत्रकार पर हुए हमले के मामले में नैनीताल हाई कोर्ट ने हल्द्वानी पुलिस से एक सप्ताह में जबाव में पेश करने के आदेश दिए हैं. साथ ही हमले के मामले में पुलिस को विस्तृत रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने को भी कहा है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने शक के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था. हालांकि, मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

हल्द्वानी के पत्रकार मनोज बोरा को बीती 25 मार्च को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी थी. जिसमें मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं, घटना के बाद पुलिस ने शक के आधार पर दो शूटरों को गिरफ्तार किया था. तब से दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, लेकिन इस मामले का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.

पत्रकार गोलीकांड में कोर्ट ने पुलिस से एक सप्ताह में जवाब मांगा.

यह भी पढ़ेंः ईटीवी भारत के IFMS सवाल पर सचिवालय संघ ने भी जताई आपत्ति, जानिए क्या है मामला

दरअसल, मनोज बोरा ने जनवरी 2019 में दोनों आरोपियों से अपनी जान को खतरा बताया था और कार्रवाई की बात की थी, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी बीच आरोपियों ने मनोज को गोली मार दी, जिसमें मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया.

वहीं, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी और कार्रवाई न होने पीड़ित पत्रकार ने नैनीताल हाई कोर्ट में याचिका दायर कर मामले में कार्रवाई करने की मांग की थी. जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए हल्द्वानी की मुखानी पुलिस को 1 सप्ताह में जवाब दाखिल कर और विस्तृत रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.

Last Updated : Jun 25, 2019, 11:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details