नैनीताल:उत्तराखंड हाई कोर्ट से खानपुर विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के समर्थकों को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने चैंपियन के समर्थकों की गिरफ्तारी से रोक संबंधित याचिका पर सुनवाई करते हुए उनको कोई राहत नहीं देते हुए मंगलवार तक उनसे सीडी की ट्रांसलेशन कॉपी कोर्ट में पेश करने को कहा है.
पढ़ें- चैंपियन Vs कर्णवाल: जांच के लिए बनाई गई तीन सदस्यीय कमेटी, अजय भट्ट बोले- होगी सख्त कार्रवाई
बता दें कि झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल की पत्नी वैजयंती माला ने बीती 25 मार्च को रुड़की थाने में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के समर्थक पहल सिंह, फुरकान और पप्पू सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. वैजयंती माला ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में कहा था कि तीनों ने मार्च में उनके व दलिल समाज के खिलाफ जाति सूचक शब्द कहकर उनको बदनाम करने की कोशिश की थी. तीनों के इस बयान से दलित वर्ग बहुत आहत है. इनका मुख्य उद्देश्य समाज में जातिवाद फैलना है. इसकी सीडी भी बनाई गई है.
पढ़ें- विधायक कर्णवाल और चैंपियन के पुराने विवाद मामले पर कोर्ट सख्त, आईजी गढ़वाल से जांच रिपोर्ट की तलब
वैजयंती माला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. जिस पर बीते शनिवार को कोर्ट से तीनों आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गए हैं. इसके बाद से ही तीनों आरोपी फरार हैं. गिरफ्तारी से बचने के लिए तीनों हाई कोर्ट की शरण में गए थे. लेकिन तीनों को हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है.