हल्द्वानीः नैनीताल हाईकोर्ट में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गेहूं खरीद मामले में सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट में सरकार के महाधिवक्ता ने अपना पक्ष रखा. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए छोटे किसानों को राहत देते हुए फैसला सुनाया है कि 100 क्विंटल तक गेहूं खरीद का 50 फीसदी भुगतान 48 घंटे में किया जाए.
बता दें कि, ऊधम सिंह नगर के शांतिपुरी निवासी गणेश उपाध्याय ने नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी. उन्होंने किसानों की कोरोना वायरस महामारी के दौरान गेहूं खरीद में आ रही दिक्कतों को बताया है. मंगलवार को जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस रविंद्र मैथानी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से याचिका पर सुनवाई की.