नैनीताल:शहर में संडे मार्केट लगाने को लेकर नैनीताल हाई कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई की गई. जिसमें कोर्ट ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार और नगर निगम को तीन हफ्ते में जवाब पेश करने के आदेश दिये हैं
देहरादून वीकली संडे मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन ने नैनीताल हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. याचिका में कहा गया कि देहरादून में परेड ग्राउंड के पीछे और तिब्बती मार्केट के सामने पिछले 2004 से हर रविवार को बाजार लगाया जाता है. जिसमें करीब 300 से अधिक लोग दुकान लगाते हैं. साथ ही हर माह नगर निगम द्वारा इनसे 300 रुपये किराया भी वसूला जाता है.
याचिका में कहा गया है कि डीएम देहरादून द्वारा 2004 में यह जगह दुकान लगने के लिए दी गई थी. लेकिन नगर निगम द्वारा प्रशासन से मिलकर जनहित याचिका में पारित आदेश का हवाला देते हुए उनको हटा दिया गया है. साथ ही कुछ लोगों को नगर निगम द्वारा अन्य जगहों पर सांठ-गांठ कर दुकानें भी दे दी गई हैं.