नैनीताल: हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आज देहरादून से शपथ लेने के बाद नैनीताल हाईकोर्ट पहुंचे. जहां उन्होंने मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार ग्रहण किया. मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान का हाईकोर्ट में फुल कोर्ट रेफरेंस कर स्वागत किया गया.
नैनीताल हाईकोर्ट में आज राघवेंद्र सिंह चौहान ने मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार ग्रहण किया. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने हाईकोर्ट के न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान को मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई. जिसके बाद मुख्य न्यायाधीश नैनीताल हाईकोर्ट पहुंचे.
ये भी पढ़ें-ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन
इस दौरान नैनीताल हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश सुधांशु धूलिया, न्यायाधीश लोकपाल सिंह, न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी, न्यायाधीश शरद कुमार शर्मा, न्यायाधीश नारायण सिंह धनिक, न्यायाधीश रमेश चंद्र खुल्बे, न्यायाधीश रविंद्र मैठाणी, न्यायाधीश आलोक कुमार वर्मा समेत हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल व तमाम न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे.