नैनीताल: हाई कोर्ट नैनीताल में आज 9वें जज आलोक कुमार वर्मा ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश रमेश रंगनाथन ने उन्हें शपथ दिलाई है. हाई कोर्ट में आलोक कुमार वर्मा की नियुक्ति के बाद मुख्य न्यायाधीश को मिला कर जजों की संख्या 10 हो गई है.
जस्टिस आलोक वर्मा ने हाई कोर्ट के जज के रूप में ली शपथ, अभी भी एक पद है खाली
नैनीताल हाई कोर्ट में आज 9वें जज के रूप में आलोक कुमार वर्मा ने पद एवं गोपनीयत की शपथ ली है. हाई कोर्ट में अभी भी एक पद खाली है.
नैनीताल हाई कोर्ट (फाइल फोटो)
पढ़ें- कांग्रेस और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्षों का कैसा रहा कार्यकाल, देखिए खास रिपोर्ट
शपथ ग्रहण समारोह में हाई कोर्ट के न्यायधीश लोक पाल सिंह, सुधांशु धुलिया, आलोक सिंह, मनोज कुमार तिवारी, शरद कुमार शर्मा, नारायण सिंह धनिक, रमेश चंद्र खुलबे और रविन्द्र मेठाड़ी रहे मौजूद. बता दें, हाई कोर्ट में 9वें जज की नियुक्ति के बाद अभी भी एक पद खाली है.