उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कल रिटायर होंगे जस्टिस एनएस धानिक, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने दी विदाई - कल रिटायर होंगे जस्टिस एनएस धानिक

19 मई को नैनीताल हाईकोर्ट के जस्टिस नारायण सिंह धानिक रिटायर हो रहे हैं. गुरुवार को हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश कोर्ट में फुल कोर्ट रेफरेंस का आयोजन किया जाएगा. वहीं, आज हाईकोर्ट बार सभागार में बार एसोसिएशन ने न्यायमूर्ति एनएस धानिक के सम्मान में विदाई समारोह आयोजन किया.

Justice NS Dhanik retirement
सेवानिवृत्त होंगे न्यायमूर्ति एनएस धानिक

By

Published : May 18, 2022, 5:35 PM IST

Updated : May 18, 2022, 8:34 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति नारायण सिंह धानिक 19 मई को सेवानिवृत्त होंगे. उनके सम्मान में गुरुवार को हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश कोर्ट में फुल कोर्ट रेफरेंस का आयोजन किया जाएगा. हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने इसको लेकर अधिसूचना जारी की है.

बता दें कि न्यायमूर्ति धानिक कई जिलों की जिला न्यायाधीश रहने के बाद हाईकोर्ट के जज बने थे. उन्होंने करीब 35 वर्षों तक विभिन्न पदों पर अपनी सेवा दी है. हाईकोर्ट बार सभागार में बार एसोसिएशन ने न्यायमूर्ति एनएस धानिक के सम्मान में विदाई समारोह आयोजन किया. जहां निवर्तमान अध्यक्ष अवतार सिंह रावत ने न्यायमूर्ति धानिक को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया.

ये भी पढ़ें:AAP को उत्तराखंड में बड़ा झटका, CM फेस रहे अजय कोठियाल ने दिया इस्तीफा

इस मौके पर न्यायमूर्ति धानिक ने सेवाकाल में बार एसोसिएशन द्वारा दिए गए सहयोग के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा उनकी कहीं भी जरूरत हो तो वे हमेशा सहयोग के लिए उपलब्ध होंगे. न्यायमूर्ति धानिक ने बताया कि हाईकोर्ट के न्यायधीश पद से सेवानिवृत्ति होने के बाद उन्हें पुलिस प्राधिकरण के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालनी है. सरकार ने उन्हें इस पद पर नियुक्ति दी है.

Last Updated : May 18, 2022, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details