नैनीताल: श्रीनगर के हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रों की हड़ताल और रजिस्ट्रार को छात्र द्वारा तालाबंदी करने के मामले में नैनीताल हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. कोर्ट ने एचएनबी छात्र संघ समेत 8 छात्रों को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं. साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार, डीएम, एसएसपी (पौड़ी) को कानून व्यवस्था बनाने रखने के आदेश दिए हैं.
बता दें कि छात्र अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कई दिनों से विश्वविद्यालय में हड़ताल पर हैं. साथ ही हड़ताल के दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को बंदी बनाकर विश्वविद्यालय में तालाबंदी कर दी थी, जिससे विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, छात्रों की हड़ताल से विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की जान पर खतरा बना हुआ है, जिसको देखते हुए एचएनबी प्रशासन ने नैनीताल हाई कोर्ट में याचिका दायर कर सुरक्षा की मांग की गई थी.