नैनीताल: उत्तराखंड हाइकोर्ट (Uttarakhand High Court) ने महाविद्यालय सभा ज्वालापुर हरिद्वार प्रबंधन समिति (College Assembly Jwalapur Haridwar Management Committee) से निष्कासित कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद (Cabinet Minister Swami Yatishwaranand) के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई की. मामले में अगली सुनवाई 23 दिसंबर को होगी. मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ में हुई.
बता दें कि महाविद्यालय सभा ज्वालापुर हरिद्वार ने याचिका दायर कर कहा कि महासभा कई स्कूल व कॉलेजों का संचालन करती है. इसकी प्रबंधन समिति में स्वामी यतीश्वरानंद मंत्री थे. उन्हें 2018 में प्रबंधन समिति द्वारा हटा दिया गया था. इस आदेश को यतीश्वरानंद ने हाइकोर्ट में चुनौती दी थी, जिसे उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था. यतीश्वरानंद ने 31 अगस्त 2021 को डिप्टी रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोयायटी के ऊपर दबाव डालकर महासभा द्वारा बर्खास्तगी के आदेश को फिर से बहाल करा लिया.