उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीतील HC ने शुगर फैक्ट्री में घोटाले पर राज्य सरकार से मांगा जवाब

शुगर फैक्ट्री में हुए टीए/डीए घोटाले का मामला नैनीताल हाई कोर्ट में पहुंच गया है. जांच के नाम पर रोज कर्मचारी सचिवालय जाते है और रात 8 बजे वापस आते हैं. सचिवालय जाने के नाम पर टीए/डीए में करीब 65 से 70 लाख का घोटाला किया गया है. वहीं, याचिकाकर्ता ने नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर मामले की जांच की मांग की है.

By

Published : Aug 21, 2019, 1:37 PM IST

HC शुगर फैक्ट्री में घोटाले पर राज्य सरकार से मांगा जवाब

नैनीतालः डोइवाला शुगर फैक्ट्री में हुए टीए/डीए घोटाले का मामला नैनीताल हाई कोर्ट में पहुंच गया है. मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने इस मामले में राज्य सरकार और गन्ना आयुक्त को 4 सप्ताह में जवाब पेश का करने का आदेश दिया है.

बता दें कि हरिद्वार निवासी संतराज सिंह ने नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. जिसमें कहा गया है कि डोइवाला शुगर मिल से सचिवालय जाने के नाम पर टीए/डीए में करीब 65 से 70 लाख का घोटाला किया गया है. वहीं, जांच के नाम पर रोज कर्मचारी सचिवालय जाते है और रात 8 बजे वापस आते हैं. जिसका उन्हें टीए/डीए दिया जाता है लेकिन जांच में पता चला कि कोई भी अधिकारी और कर्मचारी सचिवालय पहुंचता ही नहीं है.

HC शुगर फैक्ट्री में घोटाले पर राज्य सरकार से मांगा जवाब

पढ़ेःउत्तरकाशी: आराकोट क्षेत्र में रेस्क्यू में लगा हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश

वहीं, इस घोटाले की जांच को लेकर याचिकाकर्ता ने पूर्व में पुलिस विजिलेंस से भी शिकायत की थी. साल 2014 में विजिलेंस की टीम ने टीए/डीए मामले के नाम पर 65 से 70 लाख का घोटाला पकड़ा था.जिसके बाद टीम ने दोषियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए थे. लेकिन इस मामले में बड़े अधिकारी सम्मिलित होने की वजह से राज्य सरकार द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं, याचिकाकर्ता ने नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर मामले की जांच की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details