नैनीतालः डोइवाला शुगर फैक्ट्री में हुए टीए/डीए घोटाले का मामला नैनीताल हाई कोर्ट में पहुंच गया है. मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने इस मामले में राज्य सरकार और गन्ना आयुक्त को 4 सप्ताह में जवाब पेश का करने का आदेश दिया है.
बता दें कि हरिद्वार निवासी संतराज सिंह ने नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. जिसमें कहा गया है कि डोइवाला शुगर मिल से सचिवालय जाने के नाम पर टीए/डीए में करीब 65 से 70 लाख का घोटाला किया गया है. वहीं, जांच के नाम पर रोज कर्मचारी सचिवालय जाते है और रात 8 बजे वापस आते हैं. जिसका उन्हें टीए/डीए दिया जाता है लेकिन जांच में पता चला कि कोई भी अधिकारी और कर्मचारी सचिवालय पहुंचता ही नहीं है.