नैनीतालःदेहरादून में बिना मास्टर प्लान और पर्यटन विकास बोर्ड के गठन के हो रहे अवैध निर्माण कार्यों के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने राज्य सरकार व केंद्र सरकार से पूछा है कि दून वैली को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए अभी तक कितना बजट इन्वेस्ट हुआ? दून वैली का मास्टर प्लान के तहत विकास करने के लिए क्या प्लान बनाए गए हैं? इस पर केंद्र और राज्य दोनों डिटेल शपथ पत्र पेश करें.
इस पूरे मामले में अगली सुनवाई 8 दिसंबर को होगी. नैनीताल हाईकोर्ट की खंडपीठ ने पर्यटन सचिव से भी आगामी तिथि को कोर्ट में पेश होने को कहा है. आज सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने कोर्ट में अपना जवाब पेश किया. जिसमें कहा गया कि हाईकोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार ने पर्यटन विकास बोर्ड के गठन का प्रपोजल केंद्र सरकार को 4 अक्टूबर को भेज दिया है. जिसमें अब केंद्र सरकार की संस्तुति आनी है.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून में अवैध निर्माण और मास्टर प्लान पर HC में सुनवाई, सरकार को दिया अंतिम अवसर