उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वकील के परिवार के साथ मारपीट का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, कई पुलिसकर्मियों पर है आरोप - उत्तराखंड हाई कोर्ट

कोर्ट ने एसएसपी पौड़ी को आदेश दिया है कि पूरे मामले की स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करें. साथ ही कोर्ट ने पुलिस की तरफ से दर्ज मुकदमे पर कार्रवाई पर रोक लगा दी है.

फाइल फोटो

By

Published : Jul 16, 2019, 11:51 AM IST

नैनीताल:उत्तराखंड की मित्र पुलिस की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में है. मामला इस बार नैनीताल हाई कोर्ट में पहुंचा है. पौड़ी गढ़वाल में पुलिस द्वारा वकील के घर में घुसकर उसके परिवार के साथ मारपीट करने के मामले में कोर्ट ने एसएसपी पौड़ी को स्टेटस रिपोर्ट पेश कर स्थिति साफ करने को कहा है.

बता दें कि पौड़ी निवासी अधिवक्ता राकेश कुमार ने नैनीताल हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि 9 जुलाई की रात को उनके घर में 7 से 8 पुलिसकर्मियों समेत करीब 16 लोग घुस आए थे. जिन्होंने उनकी मां और बहन के साथ मारपीट की थी. मारपीट करने के बाद वो घर में रखे 10 से 12 हजार रुपए भी लूट लिए थे.

अधिवक्ता राकेश कुमार

पढ़ें- रोहित शेखर हत्याकांड: दोस्त देगा अपूर्वा के खिलाफ गवाही, इस हफ्ते पेश हो सकती है चार्जशीट

याचिकाकर्ता के मुताबिक इन लोगों के द्वारा उनके घर में आग लगाने की भी कोशिश की गई थी. साथ ही उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. जिसके बाद पुलिस अधिवक्ता समेत उनके पूरे परिवार को कोतवाली उठा ले गई.

घटना का विरोध करने पर कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट ने उनकी 76 साल की मां के पेट पर लात मारी थी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. राकेश ने अपनी याचिका ने कहा था कि कोतवाली में उनके साथ भी मारपीट की गई थी और उसके भाई को बूरी तरह पीटा गया था. जिससे गंभीर हालत में दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें-देहरादून में साइन बोर्ड नीति तैयार, अतिक्रमण से मिलेगी मुक्ति और शहर दिखेगा 'स्मार्ट'

याचिकाकर्ता का कहना है कि पुलिस उनका उत्पीड़न कर रही है, क्योंकि उनके द्वारा एक मामले में नैनीताल हाई कोर्ट से पौड़ी कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर कैलाश सेमवाल के खिलाफ नोटिस जारी करवाये हैं. जिसके विरोध में पुलिस उनके साथ इस तरह कर रही है.

सोमवार को मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी की एकल पीठ ने एसएसपी पौड़ी मामले में स्थिति स्पष्ट करने के आदेश दिए हैं. वही अधिवक्ता व उसके परिवार के खिलाफ दायर एफआईआर पर रोक लगा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details