नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद के लिए बीएड समेत स्नातक में 50 प्रतिशत की बाध्यता को समाप्त करने सबंधी 50 से अधिक याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई की. इस मामले को सुनने के बाद वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी व न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ ने एनसीटीई (NCTE) की गाइडलाइन के तहत एसटी, एसटी व विकलांगों को 5 प्रतिशत छूट देने के आदेश दिए हैं.
कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा कि उन्हीं अभ्यर्थियों की यह छूट मिलेगी, जिन्होंने स्तानक व बीएड में 45 से 50 के बीच में अंक अर्जित किए हैं. खंडपीठ ने सामान्य अभ्यर्थियों के मामले पर सुनवाई करते हुए एनसीटीई से पूछा है कि आपने ने कक्षा 6 से 8 तक के अध्यापकों की नियुक्ति के लिए 50 प्रतिशत की बाध्यता नहीं रखी है परन्तु प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति पर क्यों रखी है? इसके पीछे क्या अवधारणा रही है. ऐसे में चार सप्ताह के भीतर कोर्ट ने एनसीटीई को जवाब पेश करने के आदेश दिये हैं.
वहीं, सुनवाई के दौरान मुख्य स्थायी अधिवक्ता सीएस रावत ने कोर्ट को बताया कि एनसीटीई ने एससी, एसटी व विकलांग वर्ग के अभ्यथियों को 5 प्रतिशत की छूट दिए जाने के लिए गाइडलाइन जारी की है. जिसके आधार पर राज्य सरकार उनको छूट दे रही है.