उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में ग्राम सभा की 12 हजार बीघा भूमि पर कब्जा, HC ने हरिद्वार डीएम से मांगा जवाब - जमीन पर कब्जा करने का मामला

हरिद्वार के लक्सर में ग्राम सभा की 12 हजार बीघा भूमि पर कब्जा करने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं मामला हाईकोर्ट भी पहुंच गया है. मामले में हाईकोर्ट ने ग्राम सभा, जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

Nainital High court verdict
नैनीताल हाईकोर्ट

By

Published : Dec 16, 2022, 6:23 PM IST

नैनीतालःहरिद्वार जिले के लक्सर तहसील के ग्राम गंगदासपुर में ग्राम सभा की 12 हजार बीघा भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले को सुनने के बाद मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ ने ग्राम सभा, जिलाधिकारी, उप जिला अधिकारी समेत अन्य पक्षकारों को नोटिस जारी कर छह हफ्ते के भीतर जवाब पेश करने को कहा है.

गौर हो कि हरिद्वार के लक्सर तहसील के गंगदासपुर गांव निवासी मंजू ने नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि ग्राम सभा गंगदासपुर की करीब 12,000 बीघे भूमि पर बड़े दबंग किसानों ने अवैध कब्जा कर गन्ने की फसल बोई हुई है. जिस कारण से गरीब मजदूर लोगों को कोई लाभ नहीं हो पा रहा है और पात्र लोगों को पट्टा आवंटन में भी काफी परेशानियों का (शासन के निचले स्तर पर) सामना करना पड रहा है. इसलिए अवैध तरीके से कब्जाई गई भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए.
ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी में भू माफियाओं ने खुर्द बुर्द की 55 बीघा सरकारी जमीन, DM ने दिए जांच के आदेश

साथ ही कहा है कि उक्त भूमि पर अवैध तरीके से बोई गन्ने की फसल को काटने से भी रुकवाया जाए. इसके अलावा जनहित याचिका में ये भी कहा गया है कि यह भूमि गंगा नदी के खाते में दर्ज है, लेकिन प्रशासन ने इस भूमि को ग्राम सभा की भूमि में दर्ज कर भू माफिया को पट्टे आवंटित कर दिए हैं. जो नियम विरुद्ध है. लिहाजा, दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details