नैनीतालःदेहरादून जिले के कालसी ग्राम पंचायत में मेरा गांव मेरी सड़क योजना के तहत दो बार सड़क का पुनर्निर्माण किया गया, लेकिन सड़क की हालत नहीं सुधरी. आरोप है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया. ऐसे में यह मामला हाईकोर्ट की टेबल में पहुंच गया. जिस पर हाईकोर्ट में सुनवाई की. मामले में कोर्ट ने जिलाधिकारी को पेश होने को कहा है.
दरअसल, देहरादून जिले के कालसी ग्राम सभा जिसौऊ घराना निवासी बलिन ने नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है. जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी ग्राम सभा में 'मेरा गांव मेरी सड़क योजना' के तहत सड़क का निर्माण किया गया. इसके बाद सड़क सुधारीकरण के लिए 2 बार यानी 2021-22 और 2022-23 में 10-10 लाख रुपए स्वीकृति किए गए, लेकिन सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है.
ये भी पढ़ेंःकालसी में साल के पेड़ों के अवैध कटान का मामला, सख्त हुआ हाईकोर्ट, प्रमुख वन संरक्षक को दिये ये निर्देश