उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में भूमिहीन किसानों को आवंटित भूमि पर खनन, HC ने पूछा- अधिकारी क्या कर रहे हैं, रिपोर्ट पेश करें - जनहित याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई

हरिद्वार में भूमिहीन किसानों को वन विभाग की भूमि आवंटित की गई थी, लेकिन भूमि में अवैध खनन करने का आरोप है. जिस पर नैनीताल हाईकोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार किया है. कोर्ट का साफ कहना है कि संबंधित अधिकारी क्या कर रहे हैं, रिपोर्ट पेश करें.

Nainital High Court
नैनीताल उच्च न्यायालय

By

Published : Jul 17, 2023, 4:39 PM IST

नैनीतालःहरिद्वार जिले के मुजफ्फरपुर मौजां वन ग्राम में वन भूमि पर हो रहे अवैध खनन के मामले में दायर जनहित याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान संबंधित अधिकारियों से सवाल पूछा कि जब यह भूमि खेती के लिए दी गई थी तो इसमें कैसे खनन हो रहा है? संबंधित अधिकारी क्या कर रहे हैं? इस पर जवाब दें.

दरअसल, हरिद्वार निवासी सामाजिक कार्यकर्ता धर्मवीर सैनी ने नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है. इसमें उन्होंने कहा है कि वन विभाग ने हरिद्वार जिले के मुजफ्फरपुर मौजां गांव के भूमिहीन 59 परिवारों को 55 हेक्टेयर वन भूमि कृषि कार्य के लिए अलॉट की थी. आरोप है कि इस भूमि पर खेती की जगह धड़ल्ले से खनन का काम हो रहा है.
ये भी पढ़ेंःरामनगर कोसी रेंज में अवैध खनन मामले पर सुनवाई, HC ने कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करने के दिए आदेश

याचिकाकर्ता की ओर से जनहित याचिका में आरोप लगाया गया कि इस भूमि पर पट्टा धारकों की ओर से बीते कुछ सालों से अवैध खनन किया जा रहा है. जबकि, उन्होंने कोर्ट में इससे संबंधित फोटो भी पेश किए. जनहित याचिका में कहा गया कि जब यह भूमि उन्हें कृषि कार्य हेतु दी गई थी, तो कैसे इस पर अवैध खनन हो रहा है? लिहाजा, इस पर रोक लगाई जाए.

आज मामले में कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. कोर्ट ने मामले में डीएफओ, एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों से सवाल भी पूछा कि भूमि पर कैसे खनन का काम हो रहा है, इसका जवाब कोर्ट को दें. अब मामले की अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 24 जुलाई की तिथि नियत की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details