नैनीतालःबागेश्वर में लोक निर्माण विभाग की आवासीय कॉलोनी में अवैध अतिक्रमण के मामले में दायर जनहित याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने जनहित याचिका को अंतिम रूप से निस्तारित कर दिया है. वहीं, कोर्ट के आदेश के बाद जिला विकास प्राधिकरण ने अवैध अतिक्रमण को सील कर दिया है. हालांकि, अतिक्रमणकारी अपने सील्ड सामान और अन्य अधिकार के लिए उच्च न्यायालय की शरण ले सकता है.
दरअसल, बागेश्वर व्यापार संघ के अध्यक्ष कवि जोशी ने नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि बागेश्वर तहसील रोड पर स्थित लोक निर्माण विभाग के आवासीय कॉलोनी के अंदर एक शख्स की ओर से पीडब्ल्यूडी की भूमि पर अतिक्रमण कर बड़े स्तर पर व्यावसायिक निर्माण किया जा रहा है.
संबंधित खबरें पढ़ेंःबागेश्वर लोक निर्माण विभाग की आवासीय कॉलोनी में अवैध निर्माण पर रोक, HC ने जारी किया नोटिस