नैनीतालःउत्तराखंड के जिला सहकारी बैंकों में ग्रुप डी की भर्ती प्रक्रिया में अनियमिता मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने राज्य सरकार से पूछा है कि जो तीन सदस्यीय जांच कमेटी की रिपोर्ट आई है, उस पर क्या कार्रवाई हुई? उसकी पूरी रिपोर्ट दो हफ्ते के भीतर कोर्ट में पेश करें. मामले की अगली सुनवाई अब अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में होगी.
आज सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने जांच रिपोर्ट की फोटो प्रति हाईकोर्ट में पेश की. जिसमें कहा गया कि कमेटी ने जांच पूरी कर सरकार को सौंप दी है. जिस पर सरकार को निर्णय लेना है. जांच कमेटी में शामिल नीरज बेलवाल और सहकारिता सचिव वीबीआरसी पुरषोत्तम कोर्ट में पेश हुए.
कोर्ट ने सचिव से सवाल पूछा कि मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की गई है. जांच सीबीआई को देनी चाहिए या नहीं? मामले में उन्होंने कोर्ट को बताया कि मामले की तीन सदस्यीय कमेटी ने जून महीने में जांच कर रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है. जिस पर सरकार को निर्णय लेना है. कोर्ट ने उनके इन तथ्यों से सहमत होकर उन्हें दो हफ्ते का टाइम दिया है.
ये भी पढ़ेंःUKSSSC के पास महज अगले 6 महीनों तक का काम, एक एक्ट संशोधन ने रोक दी आयोग में भर्ती की राह