नैनीतालः हरिद्वार की बर्खास्त जिला पंचायत अध्यक्ष सविता चौधरी समेत तीन अन्य लोगों की ओर से जिला पंचायत का करोड़ों रुपए का भुगतान नहीं करने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. मामले को सुनने के बाद मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने राज्य सरकार से दो हफ्ते के भीतर जवाब पेश करने को कहा है. कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार का शपथ पत्र आना जरूरी है.
गौर हो कि हरिद्वार जिले के मंगलौर के अमित कुमार ने नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि बर्खास्त हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष सविता चौधरी, कुसुम, विजयपाल और मोहम्मद ताहिर ने अपने पद का दुरुपयोग किया. उन्होंने जिला पंचायत हरिद्वार में करोड़ों रुपए की वित्तीय अनियमितताएं की. जिसकी जांच गढ़वाल कमिश्नर की ओर से की गई, जो सही पाई गई. आरोप सही पाए जाने के बाद सविता चौधरी को जिला पंचायत अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया गया.
संबंधित खबरें पढ़ेंःबर्खास्त जिपं अध्यक्ष सविता चौधरी को राहत नहीं, वित्तीय अनियमितता मामले में HC ने मांगा जवाब