नैनीतालः उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में चल रहे डग्गामार वाहनों के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के जिलाधिकारियों एवं एसएसपी समेत अन्य को नोटिस जारी किया है. सभी डीएम और एसएसपी को चार हफ्ते के भीतर जवाब पेश करने को कहा गया है. इस मामले की अगली सुनवाई 24 अप्रैल 2024 को होगी.
दरअसल, हल्द्वानी के बद्रीपुरा निवासी विजय सिंह बिष्ट ने नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि कुमाऊं क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में चलने वाले ज्यादातर टैक्सी वाहनों के ऊपर बिना परमिट के लगेज को लादने के लिए कैरियर लगा हुआ है. जो कंपनी की ओर से मानकों के अनुरूप नहीं है. उसके बाद भी वाहन स्वामी अपने वाहन के ऊपर लगेज कैरियर लगा रहे हैं, जो मोटर व्हीकल एक्ट के भी खिलाफ है.
ये भी पढ़ेंःपौड़ी बस हादसे से सबक! शादियों में जाने वाले वाहनों पर एप के जरिए रखी जाएगी नजर