नैनीतालःखटीमा के एक निजी स्कूल की ओर से एनसीईआरटी की जगह प्राइवेट प्रकाशन की महंगी किताबें मंगवाने के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने अभिभावकों के उत्पीड़न के मामले में सीबीएसई के सचिव को व्यक्तिगत शपथ पत्र पेश करने को कहा है. अब इस पूरे मामले में 8 जनवरी को सुनवाई होगी.
इस मामले को खटीमा निवासी शैलेंद्र वर्मा की ओर से चुनौती दी गई है. आज मामले की सुनवाई कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश और न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की खंडपीठ में हुई. याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि खटीमा के सिटी कॉन्वेंट स्कूल की ओर से निजी प्रकाशकों के किताबें खरीदने के नाम पर अभिभावकों का उत्पीड़न किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःखटीमा के सिटी कॉन्वेंट स्कूल की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों का प्रदर्शन, महंगी किताबें खरीदने का बना रहा दबाव
उनका कहना है कि ये किताबें महंगी हैं. साथ ही एनसीईआरटी (NCERT) और सीबीएसई (CBSE) पाठ्यक्रम से बाहर की हैं. स्कूल प्रबंधन की ओर से छात्रों को ऐसे किताबों की एक सूची जारी की गई है. इससे अभिभावकों का उत्पीड़न हो रहा है. अभिभावकों को उसी दुकान से स्कूल सामग्री खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है. जबकि, यही स्कूल की सामग्री अन्य दुकानों में कम रेट पर उपलब्ध हैं.
वहीं, स्कूल प्रशासन की ओर से जो दुकानें स्कूल सामग्री खरीदने के लिए अधिकृत की गई हैं, उनमें तय समय के भीतर आवश्यक किताबें तक उपलब्ध नहीं हो रही है. जिसकी वजह से अभिभावकों का समय बर्बाद हो रहा है. इसलिए उन्हें उनकी सुविधा अनुसार दुकानों से स्कूल सामग्री खरीदने की अनुमति दी जाए.
ये भी पढ़ेंःरंग लाया खटीमा के अभिभावकों का प्रदर्शन, सिटी कॉन्वेंट स्कूल को हटानी होंगी लीड प्रशासन की महंगी किताबें
अब हाईकोर्ट ने इस मामले में सीबीएसई के सचिव को व्यक्तिगत शपथ पत्र पेश करने को कहा है. साथ ही स्कूल समेत अन्य पक्षकारों को नोटिस जारी किया है. गौर हो कि मामले को लेकर अभिभावकों ने धरना भी दिया था. जबकि, मामला सामने आने पर शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस भी दिया था. वहीं, मामले में एसडीएम ने महंगी किताबों को बंद कराने के निर्देश दिए थे.