उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खानपुर विधायक उमेश कुमार के निर्वाचन को नैनीताल HC में चुनौती, 29 नवंबर को होगी अगली सुनवाई - खानपुर सीट से निर्दलीय विधायक

खानपुर विधायक उमेश कुमार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक ओर राजद्रोह और त्रिवेंद्र सिंह रावत से जुड़े एसएलपी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है तो दूसरी ओर नैनीताल हाईकोर्ट ने उमेश कुमार के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका फिर से स्वीकार कर ली है. आज कोर्ट ने उमेश कुमार के तर्कों को निरस्त कर दिया है. अब मामले की अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी.

Khanpur MLA Umesh Kumar
खानपुर विधायक उमेश कुमार

By

Published : Nov 23, 2022, 5:09 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 6:23 PM IST

नैनीतालःखानपुर विधायक उमेश कुमार के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले को सुनने के बाद न्यायमूर्ति रविंद्र मैठाणी की एकलपीठ ने चुनाव याचिका को स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई के लिए 29 नवंबर की तारीख नियत की है. इसके अलावा कोर्ट ने उमेश कुमार की तरफ से दिए गए तर्कों को निरस्त कर दिया है. जिसमें उनकी ओर से कहा गया कि याचिका सुनवाई योग्य नहीं है. साथ ही कहा कि चुनाव याचिका में कई पहलुओं का अनुपालन नहीं किया गया है, इसलिए इसे निरस्त किया जाए.

गौर हो कि लक्सर के देवकी कलां निवासी वीरेंद्र कुमार ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के नामांकन (Khanpur MLA Umesh Kumar) में दिए गए शपथ पत्र में कई तथ्य छुपाने का आरोप लगाया है. याचिका में उमेश कुमार के खिलाफ विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन 29 आपराधिक मामलों की सूची दी गई है. जिसमें कहा गया है कि उमेश शर्मा ने केवल 16 मामलों की सूची ही शपथ पत्र के साथ निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पेश की है, जबकि मुख्य अपराध को छुपाया गया है.
ये भी पढ़ेंःएसएलपी विवाद पर उमेश कुमार ने धामी सरकार को दी चेतावनी, कही ये बात

याचिका में ये भी कहा गया है कि उमेश कुमार की ओर से वोटरों को प्रभावित (Umesh Kumar Election Petition) करने के लिए पुलिस के साथ मिलकर पैसे बांटे गए. इसलिए उनके चुनाव को निरस्त किया जाए. बता दें कि उमेश कुमार हरिद्वार की खानपुर सीट से निर्दलीय विधायक चुने गए हैं. इससे पहले उमेश कुमार का नाम पूर्व सीएम हरीश रावत के स्टिंग के साथ भी जुड़ा था. इसके अलावा इनदिनों उमेश कुमार का त्रिवेंद्र रावत से जुड़ी एसएलपी का मामला भी सुर्खियों में है. जिस पर सुप्रीम कोर्ट में 4 जनवरी को सुनवाई होनी है.

Last Updated : Nov 23, 2022, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details