नैनीतालःउत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष चिंताजनक स्थिति पर पहुंच गई है. आए दिन वन्यजीवों के हमले सामने आते रहते हैं. जिसमें कई लोग जान भी गंवा रहे हैं. ऐसे में मानव वन्यजीव संघर्ष को नियंत्रित करने से जुड़ी याचिका नैनीताल हाईकोर्ट में दायर की गई है. जिस पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने मामले में सख्त रुख अपनाते हुए एसओपी तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष को नियंत्रित करने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने प्रमुख वन सचिव आरके सुधांशु को जरूरी दिशा निर्देश दिए. कोर्ट ने प्रमुख वन सचिव को हाथी, भालू और गुलदार के हमलों के लिए अलग-अलग एसओपी बनाने के निर्देश दिए.
संबंधित खबरें पढ़ेंःचिन्यालीसौड़ में ग्रामीण पर गुलदार ने किया हमला, मानव वन्यजीव संघर्ष पर फिर उठे सवाल
हाईकोर्ट ने उत्तराखंड के हर जिले में एक पैनल बनाने को कहा है, जिसमें एक्सपर्ट मौजूद हों. कोर्ट ने वन्यजीव हमलों से पीड़ित व्यक्तियों के विचाराधीन मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश जारी करने के निर्देश दिए. साथ ही 17 अगस्त तक विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा है. अब मानव वन्यजीव संघर्ष से जुड़े इस मामले की अगली सुनवाई 17 अगस्त को होगी.