नैनीताल: हाईकोर्ट (Nainital High Court) ने ग्राम नेहन्दपुर तहसील लक्सर जिला हरिद्वार में बांण गंगा व ग्राम समाज की भूमि पर अवैध खनन करने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. मामले को सुनने के बाद मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान व न्यायमूर्ति एनएस धनिक की खंडपीठ ने जिला अधिकारी हरिद्वार को मौका मुआयना करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उसकी रिपोर्ट चार सप्ताह के भीतर कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए हैं. वहीं खंडपीठ ने गुरुकृपा ट्रेडर्स को नोटिस जारी किया है.
जानिए क्या है मामला:मामले के अनुसार सोनू कुमार निवासी नेहन्दपुर लक्सर जिला हरिद्वार ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि गुरुकृपा ट्रेडर्स को सरकार ने तालाब बनाने के लिए जून 2021 में पट्टा स्वीकृत किया था. जिसकी आड़ में विपक्षी ने बांण गंगा व ग्राम सभा की 10 एकड़ भूमि पर अवैध खनन कर दिया है.