उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खनन को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, मॉनसून के दौरान नदी से जितना उपखनिज आए उतना हो खनन - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश की खण्डपीठ ने राज्य में हो रहे अवैध और असंतुलित खनन को लेकर दिनेश चंदोला की याचिका पर राज्य सरकार को यह आदेश दिये हैं. साथ ही कोर्ट ने रात में अवैध खनन के सघन निरीक्षण के आदेश देते हुए नाइट विजन ड्रोन कैमरे से निगरानी करने को भी कहा है.

Nainital high court
हाईकोर्ट ने खनन को लेकर राज्य सरकार को दिये आदेश.

By

Published : Mar 31, 2022, 8:32 AM IST

Updated : Mar 31, 2022, 3:05 PM IST

नैनीताल:उत्तराखंड में खनन को लेकर दायर याचिकाओं के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को आदेश दिया है कि नदियों में उतना ही खनन किया जाए जितना नदी मॉनसून के दौरान उपखनिज लेकर आती है. साथ ही कोर्ट ने अवैध और असंतुलित खनन पर राज्य सरकार को केंद्र की माइनिंग एनफोर्समेंट एंड मॉनिटरिंग गाइडलाइन को कठोरता से लागू करने का आदेश दिया है.

बता दें कि कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश की खण्डपीठ ने राज्य में हो रहे अवैध और असंतुलित खनन को लेकर दिनेश चंदोला की याचिका पर राज्य सरकार को यह आदेश दिये हैं. साथ ही कोर्ट ने रात में अवैध खनन के सघन निरीक्षण के आदेश देते हुए नाइट विजन ड्रोन कैमरे से निगरानी करने को भी कहा है. वहीं, कोर्ट ने राज्य सरकार को जिला स्तर पर खनन रोकने के लिए टास्क फोर्स बनाने का भी आदेश दिए हैं.

अपने आदेश में कोर्ट ने कहा है कि खनन परिवहन प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों के साथ सम्मानित नागरिक को भी टास्क फोर्स में शामिल करने को कहा है. वहीं, कोर्ट ने कहा है कि साल में 4 बार सर्वे किया जाए कि कितना उपखनिज एकत्र हुआ है और उसी के अनुसार खनन की अनुमति होगी.

पढ़ें-हंगामेदार रहा विस. सत्र का दूसरा दिन, कांग्रेस ने धामी सरकार को महंगाई के मुद्दे पर घेरा

कोर्ट ने कहा है कि सरकार अप्रैल में नदी के लेवल तय कर मॉनसून से पहले तय करेगी कि कितना नदी में उपखनिज है. मॉनसून के बाद नदी में कितना मलबा आया और मार्च में कितना खनन हुआ इस पर भी रिपोर्ट तैयार करनी होगी. चीफ जस्टिस कोर्ट ने कहा है कि अगर इसका पालन नहीं किया जाएगा तो उस इलाके के अधिकारी अवमानना के दोषी करार होंगे. इसके साथ एक अन्य याचिका में हाईकोर्ट ने कहा है कि नदी किनारे के निजी खनन पट्टों पर 6 महीने से ज्यादा की अनुमति नहीं दी जा सकती है.

Last Updated : Mar 31, 2022, 3:05 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details