नैनीताल:आयकर रिटर्न जमा करने की की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 है. इस साल आयकर रिटर्न भरने की तिथि बढ़ाने का मामला नैनीताल हाईकोर्ट पहुंच गया है. मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान की खंडपीठ ने याचिकाकर्ता को अपना प्रत्यावेदन सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स के पास ले जाने के निर्देश दिए हैं. वही हाईकोर्ट की खंडपीठ ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स को निर्देश दिए हैं कि याचिकाकर्ता के प्रत्यावेदन पर कोविड महामारी को देखकर विचार करें.
बता दें, देहरादून की चार्टर्ड एकाउंटेंट सोसायटी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि उनके तमाम प्रत्यावेदनों के बावजूद आयकर विभाग ने चार्टर्ड एकाउंटेंट रिपोर्ट और आयकर रिटर्न जमा करने की तिथि नहीं बढ़ाई है, जबकि अभी लोग कोरोना महामारी के कारण चार्टर्ड एकाउंटेंट से मिलने के लिए कतरा रहे हैं.