नैनीताल: उधम सिंह नगर जिले में सरकारी प्राथमिक विद्यालयों और जूनियर हाई स्कूलों के विलिय करने के मामले में नैनीताल हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को बड़ा झटका दिया है. नैनीताल हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ की खंडपीठ ने राज्य सरकार की अपील को खारिज कर दिया है.
बता दें कि उधम सिंह नगर निवासी गणेश उपाध्याय ने मार्च 2020 में एक जनहित याचिका दायर की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि उधम सिंह नगर में शिक्षा विभाग और जिलाधिकारी के आदेश पर प्राथमिक और जूनियर स्कूलों का आपस में विलीनीकरण किया जा रहा है, जो गलत है. गणेश उपाध्याय ने कहा था कि सरकार के इस फैसले से शिक्षा के अधिकार का हनन हो रहा है और कई बच्चे शिक्षा के अधिकार से वंचित हो रहे हैं. लिहाजा डीएम उधम सिंह नगर के इस फैसले पर रोक लगाई जाए. मामले में सुनवाई करते हुए नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने डीएम उधम सिंह नगर के आदेश पर तत्काल रोक लगा दी थी.