नैनीतालःउत्तराखंड हाईकोर्ट ने प्रदेश के निचली अदालतों में तैनात न्यायाधीशों के स्थानांतरण किए हैं. इसके लिए उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. जिसके तहत हरिद्वार और बागेश्वर के न्यायिक अधिकारी व न्यायाधीश शामिल हैं.
उत्तराखंड में कई न्यायाधीशों के तबादले किए गए, यहां देखें पूरी लिस्ट - हरिद्वार द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायालय
उत्तराखंड में निचली अदालतों में तैनात न्यायाधीशों का तबादला किया गया है. जिसमें हरिद्वार, बागेश्वर और खटीमा के न्यायिक अधिकारी एवं न्यायाधीश शामिल हैं. इसके अलावा हरिद्वार द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायालय को न्यायाधीश मिल गया है.
अधिसूचना के मुताबिक, हरिद्वार के तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिरुद्ध भट्ट को हरिद्वार के द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रिक्त पद पर स्थानांतरित किया गया है. इसी प्रकार चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस कुमार श्रीवास्तव तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिद्वार, पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिद्वार से चंद्रपुर चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिद्वार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरिद्वार के पद पर तैनात मुकेश चंद्र आर्यको पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेष चंद्र की जगह तैनात किया गया है.
वहीं, बागेश्वर की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात मंजू सिंह मंडे को खटीमा का अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है. हरिद्वार के सिविल जज सीनियर डिविजन संगीता रानी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरिद्वार के पद पर तैनात किया गया है. जबकि, प्रथम अपर सिविल जज सीनियर डिविजन राहुल कुमार श्रीवास्तव को सिविल जज सीनियर डिवीजन हरिद्वार बनाया गया है. वहीं, सिविल जज सीनियर डिवीजन बागेश्वर को बागेश्वर का मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है.
ये भी पढ़ेंःविधानसभा और सचिवालय में हुए अवैध नियुक्ति का मामला, HC ने विस सचिव से मांगा जवाब