नैनीतालः बागेश्वर जिला पंचायत सदस्य हरीश ऐठानी की सदस्यता समाप्त करने के मामले में सरकार को बड़ा झटका लगा है. हाईकोर्ट ने सदस्यता समाप्त करने के शासन के फैसले को नियमानुसार न पाते हुए रद्द कर दिया है. इस तरह से हरीश ऐठानी को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. अब जल्द ही उनकी सदस्यता बहाल होगी. इससे पहले उन पर वित्तीय अनियमितता समेत अन्य आरोप लगाए थे. जिसके आधार पर उनकी सदस्यता जिला पंचायत सदस्य से रद्द कर दी गई थी.
दरअसल, बागेश्वर जिले के शामा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी पर साल 2014 से 2019 तक बागेश्वर के जिला पंचायत अध्यक्ष रहते हुए वित्तीय अनियमितताएं करने के आरोप लगे थे. आरोप था कि इन आरोपों की पुष्टि के बावजूद उन्होंने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा और जिला पंचायत सदस्य बने. तमाम शिकायतों के आधार पर शासन ने मई 2023 में उनकी जिला पंचायत सदस्यता रद्द कर दी थी.
संबंधित खबरें पढ़ेंःजिला पंचायत सदस्य हरीश ऐठानी की सदस्यता समाप्त, वित्तीय अनियमितता का आरोप