नैनीताल: हाईकोर्ट ने उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति 2017 की विज्ञप्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की. मामले में कोर्ट ने विश्वविद्यालय द्वारा निरस्त की गई विज्ञप्ति पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने सेक्रेट्री आयुष, वाइस चांसलर आयुर्वेद और रजिस्ट्रार आयुर्वेद से चार सप्ताह के भीतर जवाब पेश करने को कहा है.
मामले की सुनवाई वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खण्डपीठ ने की. बता दें कि दीपक कुमार सेमवाल व अन्य ने हाइकोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय हर्रावाला देहरादून में एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोसेसर, टेक्निकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ सहित विभिन्न पदों के लिए 27 जुलाई 2017 को विज्ञप्ति जारी की थी.